उग्रवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर बुधवार को हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और 11 अन्य जख्मी हो गए। जवाबी गोलाबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा दबोच लिया गया है। इसका नाम कासिम उर्फ उस्मान है, जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है। खबरों के मुताबिक 6-7 दिन पहले कासिम पाकिस्तान से आया था। उधमपुर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि उग्रवादी ने क्षेत्र के पास स्थित एक गांव के एक स्कूल में तीन लोगों को बंधक बना लिया था। उसे सेना और पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है और अभियान खत्म हो गया है।